दीक्षारंभ 2024-25
दिनांक 7 अक्टूबर 2024 को महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नव प्रवेशित छात्राओं को ट्रस्ट एवं महाविद्यालय की विभिन्न विभागों की जानकारी दी गई|
प्रथम सत्र पंजीयन के साथ शुरू हुआ इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऋषिना नातू द्वारा छात्राओं को स्वागत उद्बोधन दिया गया तत्पश्चात डॉ कीर्ति यादव द्वारा महाविद्यालय की जानकारी छात्राओं को दी गई, एवं इसके उपरांत समस्त विभागों के विभाग अध्यक्षों जिसमे डॉ. शैलबाला गांधी ने कला विभाग, डॉ. गायत्री पटेल ने गृहविज्ञान विभाग, डॉ. मीना प्रजापत ने वाणिज्य विभाग एवं डॉ. कीर्ति यादव ने विज्ञान विभाग में पदस्थ समस्त शिक्षकों एवं कार्यकर्ताओं की जानकारी भी छात्राओं को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी |छात्राओं ने भी महाविद्यालय के बारे में अपनी विचारधारा को मंच पर सभी से साझा किया |तत्पश्चात समस्त नव प्रवेशित छात्राओं को ट्रस्ट में स्थित प्रधान कार्यालय एवं गांधी प्रदर्शनी का अवलोकन कराया गया साथ ही उन्हें कृषि विज्ञान केंद्र ले जाया गया और केंचुआ खाद किस तरह बनाई जाती है यह भी बताया गया इस तरह ट्रस्ट भवन भ्रमण के साथ महाविद्यालय का प्रथम दिवस का दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ l
द्वितीय दिवस में दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं समापन सत्र का आयोजन भी किया गया इस सत्र के प्रथम चरण में छात्राओं ने ट्रस्ट की गतिविधियों और उनसे क्या-क्या सीखा यह बताया और इसके तत्पश्चात संस्कृति कार्यक्रम में गरबे का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की समस्त छात्राओं एवं विद्यार्थियों ने मिलजुल कर भागीदारी दी जिससे छात्राओं एवं शिक्षकों और उनके सीनियर्स के बीच में मैत्री एवं सौहार्द का भाव उत्पन्न हुआ | सांस्कृतिक कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर ऋषिना नातू के मार्गदर्शन में हुआ जिसमें डॉ गायत्री पटेल एवं डॉ मीना प्रजापत सहयोगी रही इस तरह दो दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का समापन हुआ |