नवीन मतदाता का स्वागत एवं शपथ
76 वें गणतंत्र दिवस पर 18 वर्ष पूर्ण कर नवीन मतदाता के रूप में महाविद्यालय की कुल 10 विद्यार्थियों का सुत माला एवं गुलाब के पुष्प दे कर स्वागत किया गया एवं विद्यार्थियों द्वारा यह शपथ ली गई कि वे अपने मत का उपयोग भारत देश के विकास एवं भारत देश के भविष्य को सही दिशा एवं आकार देने में करेंगे|