बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स में लगा हस्तकला मेले का विजिट

दिनांक 12 अगस्त 2024

दिनांक 12 अगस्त 2024 को महाविद्छायालय की छात्राओं द्वारा बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स में लगा हस्तकला मेले का विजिट किया गया। इसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने लोक कलाकारों से लोककला से संबंधी कईं रोचक जानकारी हासिल की।