महोदया डॉ. ऋषिना नातू द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया साथ ही छात्राओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावओं की जानकारी दी गई एवं छात्राओं से विचार विमर्श किया गया।

बाल विवाह के दुष्प्रभाव एवं विधिक परिणामों पर जागरूकता लाने हेतु महाविद्यालय में दिनांक 15.02.2025 को प्राचार्या महोदया डॉ. ऋषिना नातू द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया साथ ही छात्राओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावओं की जानकारी दी गई एवं छात्राओं से विचार विमर्श किया गया जिसमें छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये।