तीन दिवसीय दीप सज्जा कार्यशाला

दिनांक 06/11/2023 से 08/11/2023 तक को महाविधालय में गृह विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय दीप सज्जा कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में महाविद्यालय की छात्राओं ने भागीदारी दी।प्रथम दिवस सहा प्रा संगीता अधिकारी गृह विज्ञान विभाग ने छात्राओं को दीपावली से संबंधित रोचक जानकारियां दी। डॉ गायत्री पटेल सहा प्रा गृह विज्ञान विभाग ने छात्राओं को अलग अलग प्रकार की डिजाइन एवं रंग के समायोजन बताते हुए दियो को आकर्षक बनाने की जानकारी देते हुए दीप सजना सीखाया। द्वितीय दिवस मे डॉ मीना प्रजापत ने दियो को आकर्षक रुप देकर कैसे घरेलू उद्योग शुरू कर सकते है। कार्यशाला के अंतिम दिवस मे छात्राओं ने दियो की विक्रय करना सीखा एवं सारे दिए बेच दिए ।दियो की विक्रय से मिलने वाला लाभ (earn by learn) के तहत छात्राओं में वितरित किया गया अंत में डॉ राजेश व्यास निदेशक कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टीट्यूट,ने छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की एवं छात्राओं का प्रोत्साहन बढ़ाया ।