प्राकृतिक होली रंग निर्माण कार्यशाला

दिनांक 22 एवं 23 मार्च 2024 को गृह दिज्ञान एवं विज्ञान विभाग के सह-संयोजन से प्राकृतिक होली रंग निर्माण कार्यशाला डॉ. ऋषिना नातू के मार्ग दर्शन में आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में छात्राओ ने बोगन विलिय / चुकुन्दर / पलक से प्राकृतिक रंग निर्माण करना सिखाया गया मिस संगीता एवं मिस प्रीती द्वारा सिखाया गया | द्वितीय दिवस डॉ. गायत्री पटेल द्वारा रंगों कि पैकिंग एवं विक्रय करना सिखाया गया |