राष्ट्रीय युवा दिवस
दिनांक 12, रविवार, जनवरी 2025 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्राओं द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया । क्रीड़ा अधिकारी डॉ. पूनम कौशिक द्वारा छात्राओं को योग एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी गई तथा सूर्य नमस्कार का महत्व बताया गया। छात्राओं को इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई साथ ही छात्राओं ने इस अवसर पर अपने विचार भी साझा किए। कार्यक्रम का संचालन श्री गोविंद नागोर एवं आभार राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी सुश्री प्रीति शर्मा द्वारा किया गया।