नवीन प्रवेश 2024-25

महाविद्यालय में सत्र 2022-23 में प्रथम वर्ष गृह विज्ञान संकाय , कला संकाय, वाणिज्य संकाय(कम्प्यूटर विज्ञान), विज्ञान संकाय(जीव, रसायन, प्राणी शास्त्र) व स्नात्कोत्तर ग्रामीण विकास एंव प्रसार, समाज शास्त्र के लिए नवीन प्रवेश म0प्र0 शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निेर्देश अनुसार किये जायेगे । महाविद्यालय आनलाइऩ प्रवेश प्रक्रिया से मुक्त हैं। प्रवेश के लिये महाविद्यालय से 07312874065,9755772831,8103231375 पर संपर्क करे व महाविद्यालय की वेबसाइट पर www.kgri.org का अवलोकन कर  ऑनलाइन फॉर्म  भरे व जानकारी प्राप्त करे|

आहर्ता:-

स्नातक:- संबंधित विषय से बारहवी उत्तीर्ण को स्थाई प्रवेश एवं पूरक प्राप्त विघार्थी को अस्थाई प्रवेश की पात्रता होगी|

स्नातकोत्तर:- एम.ए मे प्रवेश हेतु किसी भी संकाय से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण को पात्रता होगी|

DOWNLOAD ADMISSION FORM 2024-25